
फतेहपुर–बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के जरखा गांव के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मस्जिद में नमाज अदा कर घर लौट रहे 65 वर्षीय मोहम्मद अयूब को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पर दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना देर रात उस समय हुई जब मोहम्मद अयूब रोज की तरह नमाज अदा कर पैदल अपने घर वापस जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा–तफरी मच गई। उधर, दुर्घटना में बाइक सवार अक्षत कुमार निवासी आलेहमऊ भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर जल्द से जल्द ब्रेकर बनवाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।