जहरीले सांप को पकड़ना युवक को पड़ा भारी, इलाज जारी; हालत स्थिर

बहराइच। मोतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत जवाहरलाल ग्राम में जहरीले सांप को पकड़ने का प्रयास एक युवक को भारी पड़ गया। गांव में दिखाई दिए विषैले सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की कोशिश कर रहे राजेंद्र को अचानक सांप ने काट लिया, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर जमा हो गए।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र सांप को बोरे में डालकर दूर खेतों में छोड़ने ले जा रहा था। बाहर निकालते समय अचानक पैर पर जोर पड़ने से सांप सक्रिय हो गया और उसने राजेंद्र के पैर पर ज़हर भरा दंश दे दिया। युवक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तुरंत उसे सांप से अलग किया और सहायता के लिए दौड़ पड़े।

परिजन और ग्रामीण तत्काल राजेंद्र को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार मिलने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने तुरंत एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार राजेंद्र पहले भी कई बार विषैले सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ चुका है, इसी कारण इस बार भी लोगों ने उसे बुलाया था। लेकिन अचानक हुए हमले ने उसे गंभीर स्थिति में पहुंचा दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में वन विभाग की प्रशिक्षित टीम को तैनात किया जाए, ताकि आम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सांप पकड़ने की कोशिश न करें। साथ ही विशेषज्ञों की सलाह है कि किसी भी विषैले जीव के दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित किया जाए और स्वयं कोई खतरा न उठाया जाए।