पीएनबी ने लगाया कृषि जागरूकता शिविर, 52 करोड़ के ऋण वितरित

जैदपुर, बाराबंकी। पंजाब नेशनल बैंक शाखा जैदपुर द्वारा बुधवार को मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले की सभी शाखाओं के प्रबंधक कार्यक्रम में मौजूद रहे और किसानों को बैंक की विभिन्न योजनाओं, ऋण सुविधाओं एवं लाभों की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक ने कृषि से जुड़े विभिन्न ऋण मदों के तहत कुल 52 करोड़ रुपये के ऋणों का वितरण किया, जिससे बड़ी संख्या में किसानों, ग्रामीण उद्यमियों एवं कृषि–संबद्ध लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीएम नाबार्ड दिव्या राय एवं एलडीएम सौरभ मौर्य उपस्थित रहे। इसके अलावा लखनऊ सर्किल के उप मंडल प्रमुख जयप्रकाश अग्रवाल, ऋण केंद्र के सहायक महाप्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव, मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक रोहित मिश्रा, अंचल कार्यालय से शरद चंद्र तथा जिला समन्वयक साकेत कुमार ने किसानों को कृषि योजनाओं और ऋण सुविधाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

विशेषज्ञ शशि प्रकाश सिंह ने कृषि प्रबंधन एवं कृषि ऋण स्कीमों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र लोन, पशुपालन लोन, एफ–पीएमएफएमई योजना तथा अन्य कृषि व कृषि–आधारित ऋण योजनाओं के लाभ और प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया। अधिकारियों ने किसानों को योजनाओं से मिलने वाले लाभ और आवेदन प्रक्रिया को सरल रूप में समझाया।

कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक जयवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर शादाब सलीम, सोनू निगम, हलीम, पंकज कुमार, शाहबुद्दीन सहित कई किसान व बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।