मिशन शक्ति केंद्र का एसपी ने किया उदघाटन, अब महिलाओं की शिकायतें सुनेंगी महिला सिपाही

जैदपुर, बाराबंकी। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता देते हुए जैदपुर थाना परिसर में बनाए गए मिशन शक्ति केंद्र का बुधवार को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पूजा–अर्चना के बाद फीता काटकर उदघाटन किया। अब किसी भी महिला को थाने आने पर पहले सम्मानपूर्वक बैठाया जाएगा और उनकी समस्याओं को सुनने का कार्य महिला पुलिस कर्मी ही संभालेंगी।

मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पीड़ित महिलाएं बिना झिझक अपनी बात रख सकें। केंद्र में तैनात महिला सिपाही उनकी समस्याएं सुनकर नोट करेंगी, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। केंद्र के प्रभारी के रूप में सुरेश कुमार गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उदघाटन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, सीओ आलोक पाठक, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह और अतिरिक्त थाना प्रभारी निर्मल सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।