कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

फतेहपुर-बाराबंकी। थाना बड्डूपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना लखनऊ–महमूदाबाद रोड स्थित प्रेमपुर गांव के पास की है। घायल युवक की पहचान कल्लू कश्यप निवासी हसुवापारा के रूप में हुई है, जो लकड़ी खरीदने-बेचने का काम करता है। बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह अपनी बाइक से बाबा कुटी क्षेत्र के एक गांव की ओर जा रहा था। तभी लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने अचानक विपरीत दिशा में घुसकर उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे और घायल को बाहर निकालने में मदद की। स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में युवक को सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों पैरों में फ्रैक्चर की पुष्टि करते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में लिया गया है। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।