ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी का खुलासा: सर्विलांस सेल पूर्वी जोन और डौकी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद। सर्विलांस सेल पूर्वी जोन और डौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई ट्रॉली, घटना में प्रयुक्त महिंद्रा ट्रैक्टर 475 DI XP Plus और एक मैक्स पिकअप वाहन बरामद किया है। वहीं अन्य पांच आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 नवंबर की रात वादी हरीसिंह की तहरीर पर ट्रॉली चोरी का मामला दर्ज हुआ था। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष डौकी सुनीत शर्मा अपनी टीम के साथ नंगला बेहड़ मंदिर अंडरपास के पास चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने विजेन्द्र पुत्र चतुरी सिंह, निवासी मीठपुरा, फतेहाबाद को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रॉली चोरी करने और मैक्स पिकअप का रंग बदलवाने की बात कबूल कर ली।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ट्रॉली और दोनों वाहन बरामद कर लिए हैं। वहीं फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।