सीनियर पुरुष कबड्डी स्टेट चैम्पियनशिप के लिए जिला टीम का चयन, रिहर्सल संपन्न

कोसीकलां। पीलीभीत में आयोजित होने वाली सीनियर पुरुष कबड्डी स्टेट चैम्पियनशिप के लिए गांव हुलवाना में जिला कबड्डी संघ मथुरा द्वारा रिहर्सल आयोजित की गई। इस रिहर्सल में 15 खिलाडियों का चयन किया गया, जिन्हें भविष्य की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, बरेली के पीलीभीत में 13-14 दिसंबर को आयोजित होने वाली 52वीं सीनियर पुरुष कबड्डी स्टेट चैम्पियनशिप के लिए बुधवार को हुलवाना के एडीपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रिहर्सल के पश्चात संघ ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया, जिनमें एडीपीएस स्कूल के पांच खिलाड़ी शामिल हैं।

संघ के सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने चयनित खिलाडियों को बधाई दी और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। जिला सहसचिव अनूप चौधरी ने भी चयनित खिलाडियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान राकेष तांगर, महावीर, भावना, अनुज चौधरी, शिवा राजपूत, वालकृष्ण सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चयनित खिलाडी: महेश (एडीपीएस), सचिन (एडीपीएस), ऋषि (एडीपीएस), विष्णु (एडीपीएस), आरव गौतम (एडीपीएस), सुखवीर, लवकुश, कान्हा, निखिल, रोहित, शिव, अजय, दीपक, तुषार, केशव।

यह टीम पीलीभीत में आयोजित स्टेट चैम्पियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।