
आंवलखेड़ा। थाना बरहन के गाँव खांडा में ग्रामीणों ने नव पदस्थापित थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।
स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जनसमस्याओं पर चर्चा की और थाना प्रभारी से समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई। नवागत थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने भरोसा दिलाया कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना होगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च जिम्मेदारी होगी और इसके लिए वे पूरी तत्परता से कार्य करेंगे।
स्वागत समारोह में किसान नेता हजारीलाल यादव, जामपुर प्रधान बॉबी यादव, संजय गर्ग, रामवीर सिंह धाकरे और हरस्वरूप गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।