अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 3 की मौत, 11 घायल


अयोध्या। बुधवार भोर करीब 5 बजे प्रयागराज हाईवे पर थाना पूराकलंदर क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मध्य प्रदेश के रीवा से अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो अचानक आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। जोरदार टक्कर में मौके पर ही 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत एवं बचाव कार्य में कोई लापरवाही न हो और सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।