“फतेहाबाद में एसीडीडी सूची की चस्पा और बीएलए सत्यापन की तैयारी, मतदाता सूची में पूर्ण पारदर्शिता”

फतेहाबाद। तहसील क्षेत्र में एसीडीडी (अनुपस्थित, मृतक, दूसरी जगह सिफ्ट) की सूची बीएलओ को उपलब्ध करा दी गई है। निर्देशित किया गया है कि बीएलओ इन सूचियों को पंचायत घरों और निर्धारित मतदान बूथों पर अनिवार्य रूप से चस्पा करें। इसके बाद सभी राजनैतिक दलों के बीएलए को उपलब्ध कराई गई। बीएलए अपने स्तर से सूची में दर्ज अनुपस्थित, मृतक तथा स्थाई रूप से बाहर जा चुके मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन करेंगे।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई मतदाता मौके पर मौजूद पाया जाता है तो उसकी स्थिति की दोबारा जांच कराई जाएगी। जिन महिला मतदाताओं की जानकारी उनके पीहर से उपलब्ध नहीं हो सकी थी, उनकी मैपिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सभी बीएलओ और बीएलए को उपस्थिति पत्र व बैठक कार्यवृत्त पोर्टल पर समय से अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

तहसील स्तर पर बूथ संख्या 181 से 270 तक की बैठक नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार ने संचालित की, जबकि ब्लॉक स्तर पर बूथ संख्या 271 से 368 तक की बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा ने की। बैठक में भाजपा और सपा के पदाधिकारी सहित बीएलए बड़ी संख्या में मौजूद रहे।