धर्मसमधा मंदिर के पास पुआल में मिली बुजुर्ग महिला की लाश, इलाके में सनसनी


कुशीनगर जिले के पड़रौना क्षेत्र में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नगर के धर्मसमधा दुर्गा माता मंदिर के समीप पोखरे के उत्तरी तट पर पुआल के ढेर में 65 वर्षीय महिला का शव दिखाई दिया। पुआल लेने पहुंचे कुछ बच्चों ने सबसे पहले शव देखा और शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई।

सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और रामकोला थाना टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान आरती देवी (65) पत्नी प्रभु यादव, निवासी सनेरा मलछपरा, थाना कोतवाली पड़रौना के रूप में की। परिजनों ने बताया कि आरती देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी और वह गुरुवार दोपहर से ही लापता थीं। परिवारजन उनकी तलाश कर रहे थे, तभी शुक्रवार शाम शव मिलने की खबर मिली।

घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी एसएचओ संतोष कुमार और सीओ खड्डा वीरेंद्र सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। परिजनों की मांग पर पुलिस ने पंचनामा कर शव उन्हें सौंप दिया। बुजुर्ग महिला की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।