
फतेहपुर/बाराबंकी। जनसमस्याओं के त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को कोतवाली फतेहपुर परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने की, जबकि क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया भी संयुक्त रूप से मौजूद रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे। इसके अतिरिक्त घरेलू विवाद एवं पुलिस से जुड़ी सामान्य शिकायतें भी सामने आईं। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत की निष्पक्ष जांच कर शिकायतकर्ता एवं प्रतिवादी दोनों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पारदर्शिता के साथ समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को समयबद्ध न्याय मिल सके।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया ने राजस्व निरीक्षक एवं पुलिस टीम को आपसी समन्वय बनाकर अधिक से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे छोटी-छोटी समस्याएं बड़े विवाद का रूप नहीं लेंगी और सामाजिक, आर्थिक व जनहित से जुड़े मामलों में अनावश्यक नुकसान से बचा जा सकेगा। साथ ही शिकायतकर्ताओं को बार-बार थाना व तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी संजीत सोनकर, क्षेत्रीय लेखपालों सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।