
निघासन/खीरी। श्रीराम लीला मेला नंदीश्वर बाबा के पावन मंच पर शुक्रवार की रात स्वर्गीय विनोद गुप्ता की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। झंडी रोड स्थित नंदीश्वर बाबा स्थान पर आयोजित इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न जनपदों से पधारे नामचीन कवियों ने अपनी ओजस्वी, व्यंग्यात्मक और भावपूर्ण रचनाओं से श्रोताओं को देर रात तक मंत्रमुग्ध कर दिया।
कवि सम्मेलन का शुभारम्भ रात्रि साढ़े नौ बजे मां सरस्वती की वाणी वंदना से हुआ और यह सिलसिला रात्रि डेढ़ बजे तक अनवरत चलता रहा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा नेता दयाशंकर मौर्य ने की। कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री रंजना सिंह ‘हया’ की वाणी वंदना से हुई, जिसमें उन्होंने “मात शारदे जरा दुलार दे मुझे, एक बार नेह से निहार दे मुझे” प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
लखनऊ से आए कवि श्यामल मजूमदार ने अपनी व्यंग्य रचना के माध्यम से राजनीति पर करारा प्रहार किया, वहीं लखीमपुर के कवि कुलदीप समर ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत पंक्तियों द्वारा श्रोताओं में जोश भर दिया। कवि प्रशांत पाण्डेय ने भावनात्मक रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि रक्त से सींची गई फसल का मोल भाव से लगाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम का सशक्त और रोचक संचालन योगेन्द्र चतुर्वेदी ने किया। इसके अतिरिक्त प्रियंका शुक्ला, प्रदीप दिहुलिया, संदीप मोहन, आलोक गंजरहा, राहुल सहित अन्य कवियों ने भी काव्य पाठ कर श्रोताओं की भरपूर तालियां बटोरीं।
कवि सम्मेलन के दौरान पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। इस अवसर पर सपा नेता अनुराग पटेल, हिमांशु पटेल, सुनील बत्रा, दयाशंकर मौर्य, विपिन सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।