
मितौली/खीरी। बेहजम ब्लॉक की ग्राम पंचायत प्रतापपुर (शनिवार सनिगवाँ) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश सचान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री रमाशंकर राज एवं ग्राम प्रधान श्री आजाद मियां द्वारा गौ-पूजन एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
मेले में पशु चिकित्सा अधिकारी नीमगांव डॉ. सौरभ सिंघंई ने पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की जानकारी देते हुए 1962 पशु एम्बुलेंस सेवा, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, केसीसी पशुपालन ऋण, पशुधन बीमा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और ग्रामीणों को इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
पशु चिकित्सा अधिकारी बेहजम डॉ. अनिरुद्ध सिंह ने पशुओं में होने वाली प्रमुख बीमारियों जैसे लंपी, खुरपका-मुंहपका, थनैला आदि की रोकथाम एवं बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी चुरईपूरवा, मितौली डॉ. दिलीप चौधरी ने समय-समय पर कृमिनाशक दवा पिलाने, स्वच्छता बनाए रखने तथा नियमित देखभाल से पशुओं को बीमारियों से बचाने की जानकारी दी।
ब्लॉक प्रमुख श्री रमाशंकर राज ने अपने संबोधन में प्रदेश एवं देश में पशुपालन की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सरकार द्वारा पशुपालकों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और ग्रामीणों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
मेले में कुल 487 छोटे-बड़े पशु पंजीकृत किए गए, जिन्हें सामान्य चिकित्सा, कृमिनाशक दवा पान, पीडी, बांझपन चिकित्सा, केसीसी लोन एवं पशुधन बीमा जैसी सेवाओं का लाभ मिला।
मेले को सफल बनाने में पशुधन प्रसार अधिकारी चरण सिंह तोमर एवं रामगोपाल वर्मा, पैरावेट सत्य प्रकाश, शुभम शुक्ला, अमित कुमार, सतीश, प्रेमचंद, मित्तल, सुशील, जदूनाथ, देशराज, अंकित, हर्षित, राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा।