लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर घायल

लखीमपुर-खीरी। लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, सुन्सी गांव निवासी 52 वर्षीय आसाराम और 40 वर्षीय श्रवण कुमार कोटे की दुकान से सरकारी गल्ला लेने के बाद बाइक से पेट्रोल डलवाने ओयल कस्बे जा रहे थे। जैसे ही वे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, सीतापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक चला रहे आसाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे श्रवण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल मोतीपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस चौकी प्रभारी पटेल राठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा घायल को पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।