
बहराइच। कैसरगंज क्षेत्र में भेड़ियों की दहशत के बीच वन विभाग को रविवार देर शाम एक और बड़ी सफलता मिली। ग्रामीणों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने गोडाहिया नंबर चार के मजरा जरवा के पास नदी के कछार में एक भेड़िए को मार गिराया। बीते दो दिनों में यह दूसरा भेड़िया है, जिसे वन विभाग ने ढेर किया है, जबकि अब तक कुल छह भेड़ियों का सफाया किया जा चुका है।
रविवार दोपहर जरवा इलाके में भेड़िया दिखाई देने की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे दौड़े, जिससे भेड़िया गन्ने के खेत में छिप गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन कॉम्बिंग अभियान शुरू किया। ड्रोन कैमरों की मदद से भेड़िए की लगातार निगरानी की गई।
शाम के समय भेड़िया नदी के कछार में घास के झुरमुट की ओर भागता दिखाई दिया। वन विभाग की टीम ने पहले उसे सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन भेड़िया तेजी से निकलने लगा और आसपास ग्रामीणों की मौजूदगी को देखते हुए मानव सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया। हालात को देखते हुए वन विभाग के शूटर ने फायर किया, जिससे भेड़िए की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे भेड़िए की मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद ड्रोन और पैदल टीमों के जरिए लगातार ट्रैकिंग की गई। मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह कार्रवाई करनी पड़ी।
गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भेड़िए ने एक वर्षीय मासूम बच्ची को उठा लिया था। करीब 11 घंटे की तलाश के बाद बच्ची के अवशेष बरामद हुए थे। इस हृदयविदारक घटना के बाद शनिवार को भी वन विभाग ने एक भेड़िए को मार गिराया था।
लगातार हो रही कार्रवाइयों के बावजूद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, बच्चों को अकेला न छोड़ने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।