
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के विकास खंड हर्रैया सतघरवा अंतर्गत शिवपुरा बाजार से बरदौलिया बाजार मुख्य सड़क को करगौलिया गांव से जोड़ने वाली सड़क पर बने नाले का पुल जुलाई 2024 की बाढ़ में बह गया था। पुल टूटने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की ओर से पुल निर्माण की मांग युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट द्वारा उठाई गई थी। इस मांग पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने पुल निर्माण को वित्तीय वर्ष 2025-26 की लघु सेतु निर्माण कार्ययोजना में शामिल कर लिया है। यह कार्ययोजना में क्रमांक 80 पर अंकित है। पुल निर्माण की स्वीकृति की जानकारी मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल की संदर्भ संख्या 40018225023017 के माध्यम से अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग बलरामपुर द्वारा दी गई है।
हालांकि, स्वीकृति मिलने के बावजूद ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है। निर्माण कार्य वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर निर्भर बताया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आगामी बरसात से पहले यदि पुल का निर्माण नहीं हुआ तो उन्हें फिर से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
वर्तमान में ग्रामीणों ने अपने निजी खर्च से मिट्टी पटवाकर अस्थायी रास्ता बनाया है, लेकिन यह रास्ता भी बारिश और बाढ़ में बह जाने की आशंका है। ऐसे में गांव के लोग सरकार से जल्द से जल्द पुल निर्माण शुरू कराने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, ताकि बरसात के मौसम में आवागमन पूरी तरह से बाधित न हो।