
गोला गोकर्णनाथ खीरी। थाना नीमगांव क्षेत्र अंतर्गत चौकी सिकंदराबाद में नवागत चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग देने की अपील की।
बताया जा रहा है कि बीते दो वर्षों से चौकी सिकंदराबाद में तैनात चौकी इंचार्ज आशीष शेरावत का पिछले सप्ताह पुलिस अधीक्षक द्वारा तबादला जनपद लखीमपुर खीरी के लिए कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस लाइन लखीमपुर से उप निरीक्षक मुकेश कुमार की तैनाती चौकी सिकंदराबाद में की गई है।
नवागत चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार मूल रूप से जनपद फर्रुखाबाद के निवासी हैं और वे 1998 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं। अपने लंबे सेवाकाल के दौरान उन्होंने बागपत, गौतमबुद्धनगर और सीतापुर सहित कई जनपदों में सेवाएं दी हैं। चार्ज लेने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था उनकी प्राथमिकता रहेगी तथा इसमें मीडिया और आम जनता का सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर फैसल खान, अख्तर अंसारी, पंकज शुक्ला, सत्यम मिश्र और श्याम सिंह सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।