तीन वाहनों की भिड़ंत में सात लोग गंभीर रूप से घायल, चार की हालत नाजुक

बेहजम खीरी। थाना नीमगांव क्षेत्र अंतर्गत लखीमपुर–मैगलगंज मार्ग पर कोरैय्या तालुकेदारी गांव के पास तीन वाहनों की भीषण टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो ई-रिक्शा और एक कार आपस में टकरा गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल मोतीपुर रेफर कर दिया गया।

मौके पर बेहजम चौकी प्रभारी सिद्धांत पंवार, दीवान सुशील कुमार, संजय यादव और विकास कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार फिरोज (44) पुत्र रहीस, अनुराग (33) पुत्र अनूप सिंह, सीमा देवी (55) पत्नी अनूप सिंह निवासी कृष्णा नगर, गांधी नगर, थाना चकेरी, कानपुर घायल हुए। वहीं ई-रिक्शा सवार मीना देवी (55) पत्नी कौशल कुमार निवासी छेतौनिया थाना हैदराबाद, गुलफाम (24) पुत्र इरफान निवासी बेहजम थाना नीमगांव, सचिन (18) पुत्र बाबूराम निवासी मल्हपुर गडरिया थाना नीमगांव तथा मुन्नी देवी (36) पत्नी मुन्नालाल निवासी बेलहरी थाना नीमगांव गंभीर रूप से घायल हो गए।

सीएचसी बेहजम में इलाज के दौरान मीना देवी, गुलफाम, सचिन और मुन्नी देवी की हालत चिंताजनक पाए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल मोतीपुर रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।