
बरहन आवलखेड़ा। ग्राम पंचायत खांडा के गांव नगला जोहरी में रविवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी दिनेश यादव की ओर से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही 11 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने समाजसेवी दिनेश यादव का साफा और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर दिनेश यादव ने कहा कि साइकिलों के माध्यम से बेटियां आसानी से स्कूल और कॉलेज पहुंच सकेंगी, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाना ही उनका उद्देश्य है।
समाजसेवी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इंटरमीडिएट के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही छात्राओं को यह साइकिलें प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले रविवार को नगला फूटरा गांव में भी बेटियों को साइकिलें वितरित की जाएंगी।
इस अवसर पर बंटू यादव, अतिराम सिंह, खेतपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, बंटू सिंह, तुलाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।