देशी शराब की दुकान से चोरी, नकदी व सात पेटी शराब ले उड़े चोर

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में स्थित एक देशी शराब की दुकान में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है। चोर दुकान से नकद रुपये और शराब का माल चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीता नगर स्थित बीएसए फैक्ट्री के पास रमन सिंह के नाम से संचालित देशी शराब की दुकान है। देर रात चोरों ने दुकान की पटिया उखाड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां से करीब सात पेटी देशी पहुआ शराब के साथ नकद रुपये चोरी कर लिए। चोरी की जानकारी दुकान खुलने पर सुबह हुई, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर थाना एत्माद्दौला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे, जिससे चोरों की पहचान में कठिनाई हो रही है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

बॉक्स : पुलिस की गश्त पर उठे सवाल
सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में रात्रि गश्त को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि क्षेत्र में नियमित और सख्त गश्त होती तो चोर इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाते। देशी शराब की दुकान में हुई चोरी के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।