
एत्मादपुर/खंदोली। 14 दिसंबर रविवार को ब्लॉक स्तर पर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर में उप जिला अधिकारी (SDM) सुमित सिंह ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि “पल्स पोलियो की दो बूंद बच्चों को कुपोषण और पोलियो जैसी बीमारियों से बचा सकती हैं। नवजात और छोटे बच्चों को यह खुराक जरूर पिलाएं।”
एसडीएम सुमित सिंह ने बताया कि यह अभियान 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान 30,000 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। रविवार को एत्मादपुर ब्लॉक में 85 बूथ लगाए गए, जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित अग्रवाल, ब्लॉक मलेरिया इंचार्ज अभितांशु नारायण, चिरंजी लाल, इंद्रा शर्मा, सुनील कुमार, निधि कुमारी, रोशनी शर्मा, आरव शर्मा, उमाकांत शर्मा, नेम प्रकाश सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
इसी तरह विकासखंड खंदोली की ग्राम पंचायत भागूपुर में ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) विजय कुमार अग्रवाल ने पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जा रही हैं और सोमवार से शुक्रवार तक घर-घर जाकर बच्चों को खुराक दी जाएगी। इस अवसर पर एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कर्मचारी और बच्चे उपस्थित रहे।