तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से मां–बेटे की मौत, बहू गंभीर घायल

बाराबंकी। सोमवार सुबह मसौली थाना क्षेत्र के बिरौली गांव स्थित समीर इंटरनेशनल स्कूल के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद लखनऊ–गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस के घंटों प्रयास के बाद जाम खुलवाया जा सका, जिससे यातायात पुनः सुचारु हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार अज्ञात वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर अनियंत्रित अवस्था में सड़क किनारे जा गिरी।

बताया गया कि लखनऊ की ओर से कार से परिवार सहित श्रावस्ती जा रहे संतोष कुमार मिश्रा (50) और उनकी मां शांति देवी (75) की इस सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष की पत्नी संतोषी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय रेफर किया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मसौली ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायल महिला का इलाज चल रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय की मर्चरी भेज दिया गया है। आवश्यक लिखापढ़ी कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।