
फतेहपुर–बाराबंकी। नगर क्षेत्र में रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायल युवक को तत्काल सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना फतेहपुर नगर क्षेत्र के पटेल चौराहे के पास की है। जानकारी के अनुसार सूर्य प्रताप निवासी लकौड़ा, थाना मोहम्मदपुर खाला, बाराबंकी रिलायंस इंडस्ट्रीज में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। वह रविवार देर रात ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर लकौड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार न्यू टाटा ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक संतुलन खो बैठा और ट्रक के नीचे आ गया, जहां वह कई मीटर तक घिसटता चला गया। यह दृश्य देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ने वाहन रोक दिया। आनन-फानन में राहगीरों ने युवक को ट्रक के नीचे से बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संजीत सोनकर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही विधिक एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।