सांसद खेल स्पर्धा के विजेता बने जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चे, विद्यालय में किया गया सम्मान

हरपालपुर, हरदोई। सांसद खेल स्पर्धा में विजेता बनकर लौटे जीनियस पब्लिक स्कूल हरपालपुर के छात्र-छात्राओं का विद्यालय परिसर में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में खेल को जीवन से जोड़ते हुए कहा कि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं।

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय हरदोई द्वारा आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में जीनियस पब्लिक स्कूल हरपालपुर के बच्चों ने सवायजपुर की ओर से प्रतिभाग करते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में शानदार प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग अंडर-17 में 11 के मुकाबले 26 अंक अर्जित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर-14 बालिका कबड्डी टीम ने 16 के मुकाबले 22 अंक प्राप्त कर जीत दर्ज की।

बालक वर्ग अंडर-14 टीम ने उपविजेता रहते हुए अपने उत्कृष्ट खेल से दर्शकों को रोमांचित किया। जूडो प्रतियोगिता में पहली बार उतरे बच्चों ने शानदार सफलता हासिल की, जिसमें 25 किलो भार वर्ग में वरुण, 30 किलो में प्रभात, 40 किलो में प्रिंस और 45 किलो भार वर्ग में यस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता में आयुष सिंह और अध्ययन सिंह ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-17 टीम की कप्तान राधा सिंह और अंडर-14 टीम की कप्तान अंशिका सिंह यादव के नेतृत्व में बालिकाओं ने रोमांचक मुकाबले खेलते हुए दोनों ट्रॉफियां अपने नाम कीं। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार और क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस अवसर पर वॉलीबॉल टीम मैनेजर ऋतुराज सिंह, कबड्डी टीम मैनेजर जगरूप तिवारी, खेल कोऑर्डिनेटर शिवेंद्र वीर विक्रम सिंह तथा विद्यालय के कोच अनुपम पाल सहित अन्य शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।