
रिपोर्ट – पंकज चतुर्वेदी
बाराबंकी। गोरखपुर जिले से देर रात अपने प्रेमी से मिलने मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर गांव आई एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। सोमवार देर रात हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मर्चरी हाउस भिजवाया।
पुलिस के अनुसार मृतका मूल रूप से गोरखपुर जिले की रहने वाली बताई गई है। वह अपने प्रेमी संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार से मिलने मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर चौराहे स्थित उसके घर आई थी। महिला के विवाहिता होने की जानकारी सामने आने के बाद मामला और भी संवेदनशील हो गया।
मृतका के प्रेमी संदीप कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि महिला देर रात उसके घर आई थी। इसी दौरान घर के अंदर किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद महिला की हत्या हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। मामला प्रेम संबंध, पारिवारिक विवाद या किसी अन्य कारण से जुड़ा है, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा होगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।