कुशीनगर में दो पक्षों की जमकर मारपीट, पुलिस पर पथराव; चौकी प्रभारी समेत कई घायल, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

कुशीनगर। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया गांव में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दबंगों ने एक परिवार के घर पर धावा बोलकर बेरहमी से मारपीट की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिसमें चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। आरोपियों ने चौकी प्रभारी और डायल 112 पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मठिया गांव में रामेश्वर साहनी और ओमप्रकाश साहनी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर ओमप्रकाश साहनी के परिजनों ने रामेश्वर साहनी के घर को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना रामेश्वर के पुत्र वीरू साहनी ने डायल 112 पर दी। इसके बाद बोदरवार चौकी प्रभारी सनी जावला सिपाही राकेश कुमार और नीतीश यादव के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस के पहुंचते ही उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में चौकी प्रभारी सनी जावला सहित तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ियों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं आपसी विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक पक्ष के ओमप्रकाश साहनी, उनकी पत्नी नीतू और बेटी गरिमा गंभीर रूप से घायल हो गईं।

ग्रामीणों की सहायता से एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने पर ओमप्रकाश साहनी, उनकी पत्नी और बेटी को रविन्द्रनगर नगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस पर हुए हमले में घायल चौकी प्रभारी और दोनों पुलिसकर्मियों का सीएचसी में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही कसया क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा सहित कप्तानगंज, अहिरौली बाजार और रामकोला थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।