
देवरिया। गोरखपुर के बड़े कारोबारी तन्मय मोदी पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। देवरिया जनपद के उसर बाजार स्थित शराब फैक्ट्री के साथ-साथ गोरखपुर में बल्देव प्लाजा, होंडा शोरूम और उनके आवास पर भी आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं। देवरिया के इंडस्ट्रियल एरिया में आयकर विभाग की जांच देर शाम तक जारी रही।
जानकारी के अनुसार देवरिया में उसर बाजार स्थित फॉरएवर डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड में आयकर विभाग की करीब 10 इनोवा गाड़ियों में आई टीम ने छापेमारी की। मौके पर 8 आयकर अधिकारी समेत बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। शराब फैक्ट्री में दस्तावेजों, खातों और संभावित टैक्स चोरी से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।
अचानक हुई इस कार्रवाई से फैक्ट्री में कार्यरत करीब 120 कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आयकर विभाग की टीम ने फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया है और कागजात खंगालने का काम लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार टैक्स चोरी की आशंका को लेकर यह कार्रवाई की गई है और जांच का दायरा काफी बड़ा माना जा रहा है।
आयकर विभाग की इस बड़ी रेड से देवरिया के इंडस्ट्रियल एरिया और शराब कारोबार से जुड़े व्यापारियों में खलबली मच गई है। सुबह-सुबह हुई छापेमारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। विभागीय सूत्रों की मानें तो यह जांच कार्रवाई कई दिनों तक चल सकती है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।