
रामनगर, बाराबंकी। ग्राम पंचायत सिरकौली मजरे धनौरा गांव में जंगली जानवर की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे सीतापुर की सेकेंड बटालियन से सेवानिवृत्त हवलदार रमेश पासवान पर एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार हमला करने वाला जानवर लकड़बग्घा बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रमेश पासवान सुबह घर से बाहर निकले थे, तभी अचानक जंगली जानवर ने उन पर झपट्टा मार दिया। रमेश पासवान ने करीब चार मिनट तक साहस दिखाते हुए जानवर का मुकाबला किया, लेकिन इस दौरान लकड़बग्घे ने उनके दोनों पैरों में काट लिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े, तब जाकर जंगली जानवर जंगल की ओर भाग गया।
घटना के बाद घायल रमेश पासवान को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौली गौसपुर ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
इस घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवर की दहशत के चलते लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है। सिरकौली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विवेक कुमार ने बताया कि डर के कारण स्कूल में बच्चों की उपस्थिति काफी कम हो गई है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक जंगली जानवर को पकड़कर ले जाया नहीं जाता, तब तक गांव में डर बना रहेगा। वहीं वन रेंजर अल्पना पांडे ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण जंगली जानवर जंगल से बाहर निकलकर भोजन की तलाश में गांवों की ओर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है और जल्द ही जंगली जानवर को रेस्क्यू किया जाएगा।