
चौमुहां। थाना जैंत क्षेत्र के गांव छटीकरा में मानवता और साहस की अनूठी मिसाल देखने को मिली, जब करीब 50 फीट गहरे सूखे कुएं में गिरे एक बिल्ली के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस साहसिक रेस्क्यू को अंजाम देने वाले छटीकरा निवासी किशन सिंह जाटव की पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।
जानकारी के अनुसार, गांव छटीकरा में स्थित एक सूखे कुएं में अचानक एक बिल्ली का बच्चा गिर गया। कुएं की गहराई करीब 50 फीट होने के कारण उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी और वह लगातार बाहर निकलने के लिए तड़प रहा था। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब उसकी आवाज सुनी तो तत्काल सहकारी संघ छटीकरा के पूर्व डायरेक्टर ठाकुर विष्णु पहलवान और सागर वैष्णव को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत यूपी डायल 112 और जिला प्रशासन को अवगत कराया। मौके पर यूपी डायल 112 के पुलिसकर्मी रोहित कुमार पहुंचे, लेकिन आवश्यक संसाधन उपलब्ध न होने के कारण वे स्वयं कुएं में उतरकर रेस्क्यू करने में असमर्थ रहे। इससे मौके पर मौजूद लोगों में चिंता और बेचैनी का माहौल बन गया।
इसी बीच छटीकरा निवासी किशन सिंह जाटव ने साहस दिखाते हुए स्वयं कुएं में उतरकर बिल्ली के बच्चे को बचाने का निर्णय लिया। ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी आदि की व्यवस्था की गई। पूरी सावधानी के साथ किशन सिंह जाटव कुएं में उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद बिल्ली के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
रेस्क्यू के बाद बिल्ली का बच्चा पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में इधर-उधर दौड़ता हुआ वहां से चला गया, जिसे देखकर मौके पर मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली। इस साहसिक और मानवीय कार्य के लिए पुलिसकर्मी रोहित कुमार और ठाकुर विष्णु पहलवान ने किशन सिंह जाटव की खुले दिल से प्रशंसा की और शाबाशी देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
गांव में किशन सिंह जाटव की इस मानवता भरी पहल की चर्चा जोरों पर है और लोग उनकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।