
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ आएंगे, जहां वह राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का भव्य लोकार्पण करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर राजधानी में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पीएम मोदी के स्वागत और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन व संगठन स्तर पर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल को चारों ओर से सजाया-संवारा जा रहा है। करीब 65 एकड़ क्षेत्र में विकसित इस स्थल को आधुनिक स्वरूप दिया गया है, जिसे विशेष रूप से आकर्षक लाइटिंग और सजावट से सजाया जा रहा है। 25 दिसंबर को होने वाले लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।
प्रेरणा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के तीन प्रमुख नेताओं की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। ये तीनों प्रतिमाएं कांस्य धातु से निर्मित हैं और इनकी ऊंचाई लगभग 65 फीट है। इन प्रतिमाओं को राष्ट्रीय प्रेरणा और राजनीतिक विरासत के प्रतीक के रूप में स्थापित किया गया है।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से लगभग दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पूरे कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी, वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद रहेंगी।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए यातायात, सुरक्षा और जनसुविधाओं से जुड़े सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।