डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीएम अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने के लिए ठोस और विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। इसमें सड़कों का स्ट्रक्चर, दुर्घटना बहुल्य क्षेत्रों का चिन्हांकन, ब्लैक स्पॉट की पहचान, सड़कों का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना शामिल है।

डीएम ने निर्देश दिए कि प्रमुख मार्गों पर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और रात में आवागमन करने वाले ट्रकों के लिए स्पष्ट साइनेज तैयार किया जाए। इसके अलावा, मार्गों के दोनों तरफ वृक्षों, माइल्ड स्टोन, विभिन्न बोर्डों और पोलों पर लाइटदार रेफ्लेक्टर लगाने के निर्देश भी दिए गए ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम की जा सके।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को संवेदनशील स्थानों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। आबादी वाले क्षेत्रों में लाइनदार पट्टी विकसित करने और गन्ना ट्रालियों, ईट भट्टों की ट्रालियों व अन्य वाहनों पर रेफ्लेक्टर लगाने की भी हिदायत दी गई। डीएम ने एआरटीओ को विद्यालयों में चल रहे वाहनों का फिटनेस और लाइसेंस चेक करने तथा नियमों के अनुसार गैर फिट वाहन सीज करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ई-रिक्शा चालकों को स्वयं अपने वाहनों पर रेफ्लेक्टर लगाने के लिए जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने नगर के विभिन्न मार्गों पर पैदल गश्त कर यातायात में आने वाली समस्याओं को चिन्हित करने और उनका निराकरण कराने के निर्देश दिए। एसपी ने नगरवासियों और टैक्सी स्टैंड संचालकों से सुझाव लेने की भी बात कही। इसके अलावा, उन्होंने सीएमओ को नगर के अस्पतालों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए ताकि मरीजों और तीमारदारों के वाहन यातायात में बाधा न बनें।

एसपी ने वाहन चालकों की आंखों की जांच के लिए विभिन्न पेट्रोल पंपों और उपयुक्त स्थानों पर कैंप लगवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, अधि. अभि. लो.नि.वि. अमर सिंह व प्रदीप कुमार, एआरटीओ ओ.पी. सिंह, ईओ प्रमिता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।