
मुरादाबाद। हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने बुधवार को एक दिवसीय जन आंदोलन किया। इस आंदोलन में अधिवक्ता संगठनों के साथ अन्य कई सामाजिक संगठनों ने भी सहभागिता की। बड़ी संख्या में अधिवक्तागण जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए और हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर अधिवक्ता अतर सिंह सैनी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यदि मुरादाबाद में हाई कोर्ट की एक बेंच स्थापित की जाती है तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को न्याय सुलभ हो सकेगा। वर्तमान में प्रयागराज की अधिक दूरी होने के कारण गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए हाई कोर्ट तक पहुंचना कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक संसाधनों के अभाव में आम आदमी न्याय से वंचित रह जाता है, जबकि संपन्न वर्ग आसानी से अपने अधिकारों की पैरवी कर पाता है। मुरादाबाद में हाई कोर्ट बेंच स्थापित होने से गरीब से गरीब व्यक्ति को भी न्याय पाने का अवसर मिलेगा।
अधिवक्ताओं ने एक स्वर में सरकार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद में हाई कोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग की। आंदोलन में सुरेंद्र सिंह सैनी एडवोकेट, दयाशंकर एडवोकेट, सतीश कुमार एडवोकेट, अंकित कुमार एडवोकेट, बृजेश कुमार एडवोकेट सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।