
बहराइच। वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इंटर कॉलेज, बहराइच में शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी विद्यालय के प्रधानाचार्य जसवंत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष देवीपाटन मंडल अजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शैक्षिक गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जसवंत सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों की एकता और संगठन की मजबूती के बल पर कई उपलब्धियां हासिल हुई हैं। इन उपलब्धियों को बनाए रखने और भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों से बचने के लिए संगठन की एकजुटता अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि एनपीएस, पुरानी पेंशन योजना तथा स्वामित्व पोषित शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षकों को संगठित होकर संघर्ष करना होगा। साथ ही उन्होंने आगामी शिक्षक निर्वाचन का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी लगातार शिक्षकों की समस्याओं को विधान परिषद में उठाते रहे हैं, इसलिए उनके समर्थन में एकजुट रहना जरूरी है।
गोष्ठी के दौरान शिक्षकों ने मुख्य अतिथि के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। शिक्षक अजय कुमार मिश्र ने बताया कि एनपीएस की धनराशि शासन स्तर से राज्य अंश कार्यालय को प्राप्त होने के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की हठधर्मिता के कारण शिक्षक एवं कर्मचारियों के खातों में नहीं भेजी जा रही है। वहीं प्रधानाचार्य जसवंत सिंह ने 5 से 7 प्रतिशत, 7 से 9 प्रतिशत तथा 9 से 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं वर्ष 2017-18 के बोनस का अद्यतन भुगतान अब तक न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डीआईओएस को कई बार लिखित रूप से एवं धरना स्थल पर भी अवगत कराया गया था, जिस पर एक माह के भीतर निस्तारण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक प्रकरण लंबित हैं।
प्रधानाचार्य ने मंडलीय अध्यक्ष से अनुरोध किया कि विधायक निधि के माध्यम से विद्यालय में एक शिक्षण कक्ष का निर्माण कराया जाए, जिसका आश्वासन चुनाव के दौरान माननीय विधायक द्वारा दिया गया था। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया और संगठन की एकता पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।