सर्वोच्च प्राथमिकता पर पेंशनर्स की समस्याओं का निस्तारण करें: डीएम अक्षय त्रिपाठी

बहराइच। पेंशनर्स की समस्याओं के प्रभावी निराकरण को लेकर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 11वां पेंशनर्स दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 9 पेंशनर्स हरिकेश श्रीवास्तव, अज़मत खां, राम फेर मिश्रा, नान बाबू श्रीवास्तव, तेज बहादुर श्रीवास्तव, राम नेवाज तिवारी, इन्द्राज सिंह, राम प्रताप सिंह एवं नज्जन अली को अंगवस्त्र भेंट कर तथा पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण एवं संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान पेंशनर्स तरुण चन्द्र एवं शीतला सिंह द्वारा सम्मान गीत भी प्रस्तुत किया गया।

पेंशनर्स दिवस को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यह याद रखना चाहिए कि एक दिन उन्हें भी इसी पंक्ति में खड़ा होना है, इसलिए पेंशनर्स के साथ वही व्यवहार किया जाए जिसकी अपेक्षा वे स्वयं सेवानिवृत्ति के बाद रखते हैं। उन्होंने कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए कि पेंशनर्स की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना जाए और समयबद्ध तरीके से उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स कल्याण समन्वय समिति के जिला मंत्री आरत्र पंडित मशरिकी द्वारा पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स से संबंधित 13 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में लंबित मामलों के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी तीन माह के भीतर सभी प्रकरणों का निस्तारण कर लिया जाए। चिकित्सा परिचर्या नियमावली 2011 के अनुपालन को लेकर सुझाव दिया गया कि अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली त्रैमासिक बैठकों में प्रकरण प्रस्तुत किए जाएं ताकि समयबद्ध समाधान हो सके।

जिला सहकारी बैंकों में पेंशनर्स और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की जमा धनराशि भुगतान में आ रही समस्याओं पर एआर को-ऑपरेटिव संजीव कुमार तिवारी ने स्पष्ट किया कि धन निकासी में कोई समस्या नहीं है, फिर भी यदि किसी शाखा पर परेशानी आती है तो पेंशनर्स सीधे उन्हें सूचित कर सकते हैं। मेडिकल कॉलेज में पेंशनर्स के लिए पूर्व में लागू व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन पर उप प्राचार्य डॉ. मलिक शहनवाज ने बताया कि ऑनलाइन प्रणाली लागू होने से अलग रंग का पर्चा जारी करने में दिक्कत आ रही है। वहीं पेंशनर्स के लिए मेडिकल कैंप आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने समिति से योजना बनाकर प्रस्तुत करने का सुझाव दिया, ताकि सीएमओ एवं मेडिकल कॉलेज प्रशासन के समन्वय से कैंप आयोजित किया जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने पेंशनर्स से अपील की कि वे अपनी समस्याएं लिखित रूप में उपलब्ध कराएं ताकि उनका समयबद्ध समाधान किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के संयोजक सरजीत सिंह एवं अध्यक्ष आर.सी. चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पी.एन. पाठक सहित विभिन्न विभागों के आहरण-वितरण अधिकारी एवं पेंशनर्स उपस्थित रहे।