
बहराइच। किसान डिग्री कॉलेज बहराइच में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत के 65वें प्रांत अधिवेशन का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अवध प्रांत अध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह, प्रांत मंत्री अर्पण कुशवाहा, स्वागत समिति अध्यक्ष राजा यशवेंद्र विक्रम सिंह एवं राघव तकरीवाल द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
अधिवेशन में विभिन्न जिलों से आए युवाओं को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह केवल एक अधिवेशन नहीं, बल्कि विचारों का महाकुंभ है। उन्होंने अपने छात्र जीवन की स्मृतियां साझा करते हुए बताया कि वे स्वयं भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और कई राष्ट्रव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ, कश्मीर से धारा 370 हटाने और राष्ट्रीय हित के अन्य विषयों पर परिषद के आंदोलनों का उन्होंने उल्लेख किया।
स्वतंत्र देव सिंह ने युवाओं से संवाद करते हुए भारत सरकार के प्रमुख निर्णयों पर राय भी मांगी, जिस पर धारा 370 की समाप्ति, राम मंदिर निर्माण जैसे विषयों पर युवाओं ने करतल ध्वनि के साथ समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि भारत माता की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए यदि कोई संगठन निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रहा है तो वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है।
मुख्य वक्ता आशीष चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को स्क्रीन टाइम से आगे बढ़कर मेडिटेशन टाइम, किताब टाइम और व्यायाम टाइम पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग युवाओं को सामाजिक अलगाव की ओर ले जा रहा है, जबकि संतुलित जीवन ही स्वस्थ समाज की नींव है। उन्होंने बताया कि एबीवीपी ने इस वर्ष 76 लाख 98 हजार से अधिक सदस्यता कर अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं, जिसमें अवध प्रांत का योगदान सबसे अधिक रहा है।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों में एबीवीपी की सफलता, छात्रसंघ चुनावों में जेन-जी नेतृत्व की भूमिका और सोशल मीडिया के समाज पर पड़ रहे प्रभावों पर भी विस्तार से विचार रखे। उन्होंने युवाओं से पर्यावरण के प्रति सजग और चिंतनशील बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में स्वागत समिति अध्यक्ष राजा यशवेंद्र विक्रम सिंह ने महाराजा सुहेलदेव की वीरता को नमन करते हुए अतिथियों एवं युवा प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन राघव तकरीवाल द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में अभाविप पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे, प्रांत उपाध्यक्ष सुभाष महर्षि, विकास तिवारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।