
फतेहाबाद। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव बिजौलपुरा निवासी महिला के साथ बकाया पैसे मांगने पर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता साधना ने अपने पति राकेश चौहान के साथ करीब ढाई वर्ष पूर्व कस्बा फतेहाबाद निवासी सूरज नामक व्यक्ति के पास सरसों बेची थी, जिसके लगभग ढाई लाख रुपये बकाया बताए जा रहे हैं। बुधवार को साधना अपने पति के साथ बकाया राशि लेने सूरज के पास पहुंची। आरोप है कि रुपये मांगने पर सूरज आपा खो बैठा और गाली-गलौज करते हुए साधना के साथ मारपीट कर दी।
मारपीट के दौरान साधना को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद परिजनों ने उसे तत्काल सीएचसी फतेहाबाद पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।