कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर किया जोरदार प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गुरुवार 18 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व सांसद रविप्रकाश वर्मा ने किया। कांग्रेस कार्यकर्ता लकी मैरिज हाल के पास एकत्रित हुए और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय की ओर कूच किया, जहां उन्होंने घेराव कर विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रविप्रकाश वर्मा ने कहा कि लखीमपुर में भाजपा कार्यालय घेरने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि नेशनल हेराल्ड मामले में पिछले 11 वर्षों तक भाजपा और उसकी समर्थक मीडिया ने कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को फर्जी मुकदमों के जरिए प्रताड़ित और बदनाम करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस सबूत और बिना किसी न्यायिक निर्णय के राहुल गांधी को बदनाम करने का अभियान मीडिया की सुर्खियों से लेकर टीवी स्टूडियो तक लगातार चलाया गया।

श्री वर्मा ने कहा कि अब यह पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि जांच के नाम पर राजनीति की गई और केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को डराने के औजार के रूप में किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी सरकार देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए “विकसित भारत” से जुड़े विधेयक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने इस पर गंभीर आपत्तियां जताई हैं, क्योंकि यह राज्यों के अधिकारों और महात्मा गांधी के सम्मान से जुड़ा विषय है।

उन्होंने मनरेगा का नाम बदलने के प्रस्ताव पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम का नाम बदलना राष्ट्रपिता के विचारों और सम्मान पर सीधा प्रहार है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी।

इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मोहन चंद्र उप्रेती, रवि तिवारी, नवाज खान, अन्नू मिश्रा, प्रेम वर्मा, मतीन शाह, इकबाल अहमद खान, अब्दुल रहीम, रामपाल शाक्य, अब्दुल कयूम, तेजपाल गुप्ता, लतीफ आजम, सलीम भाई, शक्ति सरन गौतम, वरुण चौधरी, मंजू मिश्रा, गुलफाम सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।