ठंड व शीतलहर से बचाव को प्रधान प्रतिनिधि ने गरीबों में बांटे कंबल

सिंगाही खीरी।
कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप से ग्रामीणों को राहत दिलाने के उद्देश्य से ब्लॉक निघासन की ग्राम पंचायत सिंगहा कला के प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित ने असहाय, निराश्रित एवं कमजोर वर्ग के लोगों को कंबल वितरित किए। बढ़ती ठंड के बीच यह पहल जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हुई।

प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित ने गांव में घर-घर जाकर लोगों की स्थिति का जायजा लिया और ठंड व शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए असुरक्षित महिलाओं, बुजुर्गों और गरीब परिवारों को कंबल प्रदान किए। कंबल पाकर जरूरतमंद ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ नजर आया।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ठंड के मौसम में कोई भी असहाय व्यक्ति ठिठुरने को मजबूर न हो। उन्होंने आगे भी इस तरह के जनहितकारी और समाजसेवी कार्य लगातार जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।