मितौली में ओवरलोड व ओवरहाइट वाहनों पर नहीं पड़ती प्रशासन की नजर, जाम से जनता बेहाल

मितौली (लखीमपुर खीरी)।
मितौली क्षेत्र में ओवरलोड और ओवरहाइट ट्रकों व भारी वाहनों की बेलगाम आवाजाही से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कस्बों के मुख्य मार्गों पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।

स्थिति उस समय और गंभीर हो जाती है जब आपातकालीन सेवाएं जाम में फंस जाती हैं। कई बार एम्बुलेंस लंबे समय तक जाम में अटकी रहती हैं, जिससे मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता और उनकी जान पर बन आती है। इसके बावजूद प्रशासन और संबंधित विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि क्षेत्र में ओवरलोडिंग खुलेआम हो रही है, लेकिन न तो परिवहन विभाग की सक्रियता दिखाई देती है और न ही पुलिस की सख्ती। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और व्यापारियों को रोजाना जाम से जूझना पड़ रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

लोगों का कहना है कि प्रशासन की यह अनदेखी किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है। यदि समय रहते ओवरलोड और ओवरहाइट वाहनों पर लगाम नहीं लगाई गई तो भविष्य में गंभीर दुर्घटनाएं होने से इनकार नहीं किया जा सकता। अब क्षेत्रवासियों की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि आखिर कब नींद से जागकर कार्रवाई की जाएगी और कब मितौली को जाम और खतरे से राहत मिलेगी।