जुगल किशोर के राष्ट्रीय परिषद सदस्य चुने जाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह

नीमगांव (लखीमपुर खीरी)।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद का सदस्य चुने जाने पर लखीमपुर खीरी जिले सहित पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल है। उनके मनोनयन को संगठन में उनके अनुभव, सक्रियता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम माना जा रहा है।

जुगल किशोर प्रदेश में विकास कार्यों और संगठनात्मक गतिविधियों में लगातार सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। जनहित के मुद्दों पर उनकी तत्परता और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

इस अवसर पर लखीमपुर खीरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों और सर्व समाज के लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उनके पैतृक गांव चुरईपुरवा में भी जश्न का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

चुरईपुरवा के पूर्व प्रधान रामप्रमाद, शमशाद अली, करुणेश कुमार उर्फ रिंकू प्रधान, पंकज कुमार गौतम, सियाराम गौतम, जितेंद्र चौधरी, राम नारायण, वेद प्रकाश गौतम सहित स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुगल किशोर के चयन को जिले के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की आवाज राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती से उठेगी।