कुंभी गोला ब्लॉक में अव्यवस्थाओं का अंबार, जनता बेहाल, अधिकारी रहते हैं नदारद

गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी)।
कुंभी गोला ब्लॉक इन दिनों अव्यवस्था, लापरवाही और बदहाली का जीता-जागता उदाहरण बन गया है। हालात ऐसे हैं कि ब्लॉक कार्यालय में आने वाले ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं तक नसीब नहीं हो पा रही हैं और उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए भी अपमानजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

ब्लॉक परिसर में पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। इंडिया मार्का हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़ा है, जिसकी मरम्मत की किसी को चिंता नहीं है। वहीं वाटर कूलर जर्जर हालत में केवल शोपीस बनकर रह गया है। मजबूरन महिलाओं और बुजुर्गों को ब्लॉक के बाहर जाकर पानी की तलाश करनी पड़ती है।

ब्लॉक परिसर में बने शौचालयों की स्थिति और भी चिंताजनक है। गंदगी और बदबू का अंबार इस कदर है कि उनका उपयोग करना लगभग नामुमकिन हो गया है। खासकर महिला आगंतुकों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि उन्हें यह समझ नहीं आता कि वे शौच के लिए आखिर जाएं तो कहां जाएं।

ब्लॉक में बना पार्क भी पूरी तरह उजड़ा पड़ा है। न हरियाली बची है, न साफ-सफाई और न ही किसी तरह का रखरखाव। विकास और हरियाली के दावे कागजों तक सीमित नजर आते हैं, जबकि जमीनी हकीकत में पार्क वीरान और बदहाल स्थिति में है।

ग्रामीणों का कहना है कि खंड विकास अधिकारी आत्म प्रकाश रस्तोगी अक्सर बैठकों में व्यस्त रहते हैं, जिसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है। न तो आम लोगों से मिलने का समय उन्हें मिल पाता है और न ही योजनाओं की समीक्षा और ब्लॉक की निगरानी ठीक से हो पा रही है। नतीजा यह है कि पूरे ब्लॉक की व्यवस्था चरमरा चुकी है।

जनता का सवाल है कि वे आखिर किसके पास जाएं, जहां उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी मिले और उनका सीधा लाभ भी प्राप्त हो सके। जब न पीने का पानी उपलब्ध है, न साफ शौचालय, न हरा-भरा पार्क और न ही समय पर अधिकारी मिलते हैं, तो ग्रामीणों का सब्र टूटना स्वाभाविक है। क्षेत्रवासियों ने उच्च अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर कुंभी गोला ब्लॉक की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की मांग की है।