फतेहाबाद में यूरिया संकट पर किसानों ने दिया धरना, शांति पूर्ण सत्याग्रह पर बैठे किसान

फतेहाबाद।
फतेहाबाद तहसील में बृहस्पतिवार को क्षेत्र में व्याप्त यूरिया संकट के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने तहसील मुख्यालय पर शांतिपूर्ण धरना और सत्याग्रह दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और उन्होंने यूरिया की कालाबाजारी रोकने तथा उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।

धरने का नेतृत्व कर रहे किसान प्रदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में यूरिया की भारी कमी और कालाबाजारी जारी है। प्रशासन पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों का अधिकार है कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में यूरिया मिले और क्षेत्र में तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित हो। जब तक यह आपूर्ति नहीं होती, किसान शांतिपूर्ण सत्याग्रह करते रहेंगे।

किसानों ने सरकार और संबंधित समितियों से अपील की कि यूरिया के स्टॉक की नियमित उपलब्धता और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए।

धरने में प्रमुख रूप से प्रदीप सिंह, नीरज शर्मा, राम दत्त शर्मा, राजबहादुर प्रधान, वीरी सिंह, देवेंद्र गुर्जर, बंटी कुशवाह, सतपाल सिंह चौहान सहित अनेक किसान शामिल रहे।