अगली कार ने टक्कर मारी, सामने अचानक सांड आने से हादसा

फतेहाबाद।
आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे किलोमीटर संख्या 17+600 पर एक सड़क दुर्घटना हुई। आगरा से लखनऊ जा रही कार के सामने अचानक सांड आ जाने के कारण चालक ने ब्रेक लगाया, तभी पीछे से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन किसी को चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार पहली कार में तेज प्रताप वर्मा पुत्र एम.एल. वर्मा, निवासी राजाजीपुरम, थाना लाल कटोरा, लखनऊ थे। तेज प्रताप ने बताया कि अचानक सामने सांड आने के कारण उन्हें वाहन रोकना पड़ा। इसी बीच पीछे से आ रही दूसरी कार, जिसे गोपाल अशोक पुत्र अशोक कुमार, निवासी एम-12 यशोदा नगर, कानपुर चला रहे थे, ने टक्कर मार दी। दूसरी कार में खाटू श्याम कानपुर जा रहे थे।

सूचना मिलते ही यूपी डीए के सहायक सुरक्षा अधिकारी सोबरन सिंह मौके पर पहुंचे और यातायात को सुचारु कराया। दुर्घटना में किसी की जानमाल की हानि नहीं हुई।