कल्याणं करोति नेत्र संस्थान में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन की सौहार्द बैठक

गोवर्धन।
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) एवं कल्याणं करोति नेत्र संस्थान की सौहार्द बैठक जचौंदा स्थित संस्थान परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में बीएएमएस चिकित्सकों ने संस्थान का भ्रमण कर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हास्पिटल की सराहना की।

संस्थान पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सशुल्क और निशुल्क नेत्र ऑपरेशन कराने वाले सभी मरीजों को उच्चस्तरीय सुविधाएं समान रूप से उपलब्ध हैं। संस्थान सचिव सुनील शर्मा ने कहा कि समाज के सहयोग से कल्याणं करोति नेत्र संस्थान उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है और इसका प्रयास है कि कोई भी गरीब नेत्र रोगी बिना इलाज के न रहे।

बैठक का शुभारंभ गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संस्थान निदेशक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने संस्थान की परिचयात्मक जानकारी दी और सह सचिव निरूपम भार्गव ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके उपरांत नेत्र संस्थान का विजुअल प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया।

नीमा राज्य समिति सदस्य डा. भूपेंद्र, जिलाध्यक्ष डा. अखिलेश अग्रवाल, सचिव अपूर्व रावत सहित स्टेट कमेटी के सदस्य डॉ. डी एन गौतम, डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. जी के सिंह, डॉ. गजेन्द्र सिंह, डॉ. सीताराम अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. शुभम गुप्ता, डॉ. हरिओम शर्मा, डॉ. अनिल सोलंकी, डॉ. प्रिंसी गुप्ता और सचिव डॉ. दिव्या शर्मा समेत लगभग तीन दर्जन चिकित्सकों ने संस्थान के सेवा कार्य में हर संभव सहयोग का भरोसा जताया।

बैठक का संचालन दिलीप कुमार यादव ने किया।