
एत्मादपुर।
विकास खंड कार्यालय खन्दौली में तैनात सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.) सुरेश बाबू गौतम ने 13 से 15 दिसंबर तक पाटलीपुत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकरबाग, पटना (बिहार) में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 में लम्बी कूद में प्रतिभाग किया।
18 दिसंबर को कार्यालय में उपस्थित होने पर खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार अग्रवाल और कार्यालय के समस्त स्टाफ ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और भविष्य में उज्जवल सफलता की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओम बाबू, सचिव संजय कुमार, गौरव पाठक, कौशलेन्द्र सिंह, गौरव शर्मा, लाइका सिंह, अमित रावत, यशवेन्द्र सिंह, यशवंत सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रुपेन्द्र सिंह तथा तकनीकी सहायक हेमलता उपस्थित रहे।