
हरदोई। जनपद हरदोई में अवैध खनन माफियाओं ने प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे दी है। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सांपखेड़ा के पास गुरुवार को जिला खनन अधिकारी की टीम पर माफियाओं ने सीधे हमला किया। लगातार क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतों के बाद कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे जिला खनन अधिकारी और उनकी टीम की सरकारी गाड़ी में अचानक एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि अधिकारी और टीम किसी गंभीर चोट से बच गए। इस वारदात ने क्षेत्र में खनन माफियाओं की बेखौफ सक्रियता और प्रशासनिक चुनौतियों को उजागर कर दिया।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में अवैध खनन जारी है और शिकायत करने पर माफियाओं द्वारा धमकाने की घटनाएं होती रही हैं। पुलिस अब फरार डंपर चालक और उसके नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई है।
प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि इस हमले के बाद अवैध खनन के खिलाफ और कड़ी व व्यापक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना कानून-व्यवस्था और अधिकारी सुरक्षा के लिए गंभीर चेतावनी है।