यूपी में अगले तीन दिन भीषण ठंड और घना कोहरा, रेड अलर्ट जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले 2–3 दिनों तक भीषण ठंड और घने कोहरे का प्रकोप रहने वाला है। राज्य सरकार ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में दृश्यता शून्य तक पहुंच सकती है। लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने और यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

प्रदेश के राहत आयुक्त हृषिकेश भास्कर याशोद ने सभी 75 जिलों के डीएम और एसपी को पत्र भेजकर मौसम अलर्ट आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सड़कों पर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की अपील की गई है।

स्कूल बंद और समय में बदलाव

ठंड और कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूलों को बंद या उनकी समय-सारिणी बदली गई है—

बरेली, कानपुर, आगरा, कासगंज, औरैया और जौनपुर में कक्षा 8 तक के स्कूल 20 दिसंबर तक बंद

प्रयागराज: कक्षा 1 से 12 तक स्कूल सुबह 10 से 3 बजे

वाराणसी: कक्षा 12 तक स्कूल 10 से 3 बजे

मेरठ: सभी स्कूल 10 से 3 बजे

गोरखपुर: स्कूलों की टाइमिंग 10 से 3 बजे

कानपुर: 19–20 दिसंबर को इंटर तक सभी स्कूल बंद

आगरा: कक्षा 12 तक के स्कूल 19 दिसंबर तक बंद

मौसम विभाग का अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी और मध्य भारत के ऊपर बने प्रति-चक्रवात और ऊपरी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। यह स्थिति 20 दिसंबर तक बनी रह सकती है।

आगामी तीन दिनों का पूर्वानुमान

18 दिसंबर: पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कोहरा, दृश्यता 100 मीटर तक

19 दिसंबर: पूर्वी यूपी में भीषण कोहरा, दृश्यता 0–100 मीटर

20 दिसंबर: पूरे प्रदेश में घना कोहरा, कहीं-कहीं बादल

रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट

रेड अलर्ट (अत्यधिक घना कोहरा): प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, आगरा, कानपुर, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ सहित 29 जिले

ऑरेंज अलर्ट: मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अयोध्या, रायबरेली, बस्ती, गोंडा, सहारनपुर सहित कई जिले

येलो अलर्ट: लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, बदायूं, संभल आदि

यातायात प्रभावित

घने कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है—

लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर एयरपोर्ट से कई फ्लाइटें लेट, रद्द और डायवर्ट

वाराणसी में 15 फरवरी तक 10 उड़ानें रद्द, 42 री-शेड्यूल

प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों पर 50 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से

तापमान का हाल

प्रदेश में बुधवार को कानपुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बरेली में ठंड ने 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे के और बढ़ने की संभावना जताई है। फिलहाल अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।