
लखनऊ। कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि जिन अभियुक्तों को इस मामले में पकड़ा गया है, उनके कुछ संबंध समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए पाए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच अभी जारी है और सच्चाई सामने लाई जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच राज्य स्तर की विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की जा रही है। SIT हर पहलू की गहनता से पड़ताल कर रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और अपराध में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा बार-बार दिए जा रहे बयान उसी स्थिति को दर्शाते हैं कि “धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा नेतृत्व को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि जिन अपराधियों को पकड़ा गया है, उनके साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं की तस्वीरें सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि यह तस्वीरें अपने आप में बहुत कुछ बयां करती हैं और यह दिखाती हैं कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण किस स्तर तक मिला हुआ था।
सीएम योगी ने आगे कहा कि जांच में यह भी संकेत मिल रहे हैं कि इस पूरे मामले में कहीं न कहीं अवैध लेनदेन की भूमिका भी सामने आ सकती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कफ सिरप मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज होने के आसार हैं। वहीं, SIT की जांच पर अब सभी की नजरें टिकी हुई हैं।