रात के समय सीएचसी बिजुआ पहुंचे सीएमओ, इमरजेंसी सेवाओं का लिया जायजा, तीन महिला मरीज मिलीं भर्ती

लखीमपुर खीरी। स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति परखने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने गुरुवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ का औचक निरीक्षण किया। रात करीब सात बजे अचानक पहुंचे सीएमओ को देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में हलचल मच गई। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में तीन महिला मरीज भर्ती मिलीं, जिनका उपचार किया जा रहा था। सीएमओ ने मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नसीमुद्दीन से मरीजों की स्थिति और उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि देरशाम इमरजेंसी सेवाओं की गुणवत्ता की जांच के उद्देश्य से सीएचसी बिजुआ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधिकारी डॉ. नसीमुद्दीन, फार्मासिस्ट अशोक कुमार, स्टाफ नर्स वंदना, वार्ड बॉय मनीष चंद्र सहित अन्य ड्यूटी स्टाफ उपस्थित मिला। इमरजेंसी में भर्ती तीनों महिला मरीजों से सीएमओ ने स्वयं बातचीत कर उन्हें दी जा रही दवाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर मरीजों ने उपचार व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने डिलीवरी रजिस्टर का भी अवलोकन किया, जिसमें सामने आया कि बीते एक माह में सीएचसी बिजुआ पर कुल 110 प्रसव कराए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार यहां प्रतिमाह औसतन 100 से अधिक संस्थागत प्रसव कराए जा रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि प्रसव कराने वाली महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

इसके अलावा सीएमओ ने जनरल वार्ड, लेबर रूम, ओटी, जीएसवाई वार्ड सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई को लेकर संबंधित चिकित्सक व स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लेबर रूम, इमरजेंसी सेवा और प्रसव कक्ष में नियमित एवं विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि गर्भवती महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ठंड के मौसम को देखते हुए सीएचसी में हीटर और ब्लोअर की व्यवस्था भी दुरुस्त पाई गई। सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर, सुरक्षित और संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर उपलब्ध कराई जाएं।